बुलबुल (मेरी नज़र से)
नेटफ्लिक्स पर नई फिल्म आयी है बुलबुल । अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ये फ़िल्म जिज्ञासा जगाती है अपनी अनोखी शैली की वजह से। 90 मिनट की ये फ़िल्म छोटी जरूर है लेकिन बड़ी बात कहने की कोशिश करती नज़र आती है। फ़िल्म शुरू होती है एक बाल विवाह से जहां बंगाली रीति रिवाज से शादी हो रही है, जिस बच्ची "बुलबुल" की शादी हो रही है वो काफी हद तक इस सब से अनजान है और उसके लिए ये खेल सरीखा है। एक बहुत ही उम्दा सीन में ये समझाया जाता है कि बिछिया का क्या मतलब है। थोड़ी ही देर में उस बच्ची को समझ आजाता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है जिसमे उसकी शादी उसके हमउम्र "सत्या" के साथ नही हुई है, "इंद्रनील" ठाकुर से हुई है। इंद्रनील का एक हमशक्ल भी है "महेंद्र" जो मानसिक रोगी है और उसकी शादी विनोदिनी से हुई है। अगले सीन में कहानी 20 साल आगे चली जाती है, जिसमे सत्या लंदन से पढ़ाई करके वापस आता है। लेकिन अब हवेली में सब बदल चुका है। इंद्रनील घर छोड़कर जा चुका है, महेंद्र की हत्या हो चुकी है, विनोदिनी अब विधवा की ज़िंदगी गुज़र रही है ओर बुलबुल अब राज कर रही है हवेली पर। और इसके बाद शुरू ह...